Tuesday, 15 November 2016

ऐतिहासिक फैसले पर चन्द पंक्तियाँ

भारतवर्ष में बहुत बरसों बाद लिए गए ऐतिहासिक फैसले पर चन्द पंक्तियाँ 


हर दिन सोचते थे कि 
देश के लिए कुछ करें 
आज वक़्त ने मौका दिया 
चलो ! अपना फ़र्ज़ भी चुकता करें

हक़ ! प्रजा होने का निभा दें 
लिया जो फैसला है, उसने देश के हित में 
वो अकेला नहीं,  हम साथ हैं उसके
बोल ! वन्देमातरम उसको बता दें 

कुछ दिन मेहमान है, यह तकलीफ 
मिटा कर बरसों के रास्ते 
उसने नयी बनाई लीक 
जीवन प्रति क्षण बदलने का नाम है 
श्री कृष्ण ने गीता में भी 
यही सिखाई सीख 

नीम और नमक कड़वे सही 
सेहत और स्वाद की खान है
वक़्त फिर आने वाला है वो
जब पूरा विश्व कहेगा कि 
मेरा भारत महान है मेरा भारत महान है 



No comments:

Post a Comment